पाकुड़, अक्टूबर 31 -- पाकुड़। समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने समिति की पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस माह जिले में 7 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। जिनमें 6 लोगों की मृत्यु हुई है। इस अवधि में छह लाख 25 हजार का जुर्माना विभिन्न वाहनों पर लगाया गया तथा पिछली बार का 2 लाख बकाया भी वसूल किया गया। उपायुक्त ने कहा कि शेष राशि के भुगतान हेतु वाहन स्वामियों को एक सप्ताह की समय-सीमा दी गई है। निर्धारित समयसीमा के बाद भी भुगतान नहीं होने पर वाहनों को ब्लैकलिस्ट कर व्यवहार न्य...