शामली, मई 24 -- पड़ोसी के घर से बेटे को बुलाने गए परिवार के लोगों पर गांव के ही दबंग लोगों ने लाठी डंडों से हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर 5 लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत करा दिया है। थाना क्षेत्र के गांव डांगरोल निवासी राहुल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि ताऊ के लडके निशू और सचिन में बहस हुई थी। नीशू नाम का लडका गांव के राजेन्द्र प्रजापति के लडके राहुल व अंकुश के साथ रहता है, जिनकी संगति गलत है। हम नीशू को बुलाने के लिए मुनेश के घर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही राजेन्द्र प्रजापति व उसके लड़के राहुल और अंकुश, निशु ने गाली गलोच की और जान से मारने की धमकी देकर पीड़ित पक्ष के ऊपर लाठी डण्डो व ईंटो हमला कर दिया। उक्त लोगों ने ह...