संभल, जुलाई 15 -- नखासा थाना क्षेत्र के कुरकावली गांव के पास डाक कावड़ लेकर आ रहे शिव भक्तों ने डाक कावड़ खंडित करने का आरोप लगाया। सरथल चौकी के पास योगी मोदी हाय हाय के नारे लगाए और बहजोई मार्ग पर जनता पेट्रोल पम्प के पास जाम लगा दिया। सूचना पाकर एसडीएम अपर पुलिस अधीक्षक और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए। जाम लगाकर हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस ने जाम लगाने के मामले में 20- 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी निवासी दर्जनों युवक सोमवार को ब्रजघाट गंगाघाट से डाक कांवड़ लेकर लौट रहे थे। संभल-हसनपुर मार्ग स्थित कुरकावली गांव के पास मानक के विपरीत डीजे बजाने पर पुलिस ने उन्हें रोककर डीजे के कॉलम अधिक होने पर नियम समझाए। जिस पर कांवड़ि...