लातेहार, अप्रैल 28 -- चंदवा प्रतिनिधि। प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र बरवाटोली पंचायत के बेतर-मड़मा गांव के सीमाने पर स्थित डहुबेड़ा बांध व नहर का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण नहीं होने की वजह से स्थानीय किसानों में निराशा देखी जा रही है। अगर बरसात आने के पूर्व कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो इस वर्ष भी सैकड़ो किसान खेती-बारी से वंचित रह जाएंगे। ग्रामीणों के अनुसार यह बरवाटोली पंचायत का इकलौता बांध है। उक्त बांध के पानी पर ही सैकड़ों किसान आश्रित है। उक्त बांध के जीर्णोद्धार कार्य शुरू होने से स्थानीय किसानों में खुशी देखी जा रही थी लोगों को लग रहा था कि अब बांध व नहर की मरम्मती हो जाने से खेतों तक पानी आराम से पहुंच जाएगा और वे लोग धान-सब्जी वगैरह की खेती बारी कर अपने व अपने परिवार का जीविकोपार्जन आराम से चला पाएंगे। लेकिन संवेदक की लेटलतीफी की वजह खे...