गिरडीह, मई 25 -- देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के चतरो गावां मार्ग में डहुआटांड़ के पास शनिवार शाम में सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में दो युवक क्रमशः भेलवघाटी थाना क्षेत्र के बरवाटोला गांव के सिकंदर कुमार 18 वर्ष व चीहरा थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव के आनंद सोरेन 22 वर्ष घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से दोनों युवकों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया। जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सूरज कुमार के नेतृत्व में घायलों का उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद आनंद सोरेन को बेहतर उपचार के लिए गिरिडीह भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...