उन्नाव, अप्रैल 27 -- नवाबगंज। लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित सब जूनियर स्टेट कराटे चैम्पियन शिप में नवाबगंज विकास खण्ड के डहरौली उच्चप्रथमिक विद्यालय की छात्रा दिव्यांशी ने अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। प्रदेश भर से आए कराटे प्रतिभागियों के बीच कड़े मुकाबले में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। दिव्यांशी ने बताया कि इसके पीछे उनके कोच का विशेष योगदान रहा। वो अंतरराष्ट्रीय स्तर व इंटरनेशनल फेडरेशन कराटे चैम्पियन शिप और आईएफएस कॉम्बेट गेम्स में सेवाएं दे चुके है। दिव्यांशी की इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश के जरनल सेक्रेटरी जसपाल सिंह, वाइस प्रेसिडेंट अंकित कुमार, रविप्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी, धर्मेश प्रताप सिंह ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...