गिरडीह, अक्टूबर 13 -- बगोदर, प्रतिनिधि। वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के द्वारा आयोजित बगोदर से बरवाअड्डा 81 किमी, 81 गुष्टि, 81 आखड़ा डहरे सोहराय की बगोदर में धूम रही। नेशनल हाईवे के किनारे प्रखंड की दस जगहों पर डहरे सोहराय आखड़ा का आयोजन रविवार को किया गया। स्वतंत्रता सेनानी, झारखंड आंदोलनकारी, राजनेता आदि के नाम पर आखड़ा का नामकरण किया गया था। ढोल, नगाड़ा और मांदर की थाप पर झूमर नृत्य- गान पर घंटों लोगों को झूमते देखा गया। कार्यक्रम को देखने के लिए पुरूषों के साथ महिलाओं की भीड़ विभिन्न आखड़ा में उमड़ी रही और लोगों ने डहरे सोहराय नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। आयोजन समिति के द्वारा घूम- घूमकर विभिन्न आखड़ा का जायजा भी लिया गया। घंघरी में श्री श्री दयाल चौधरी कुड़मी आखड़ा में बोकारो जिले के चंद्रपुरा से लहरबेड़ा झूमर टीम यहां ...