धनबाद, जनवरी 1 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच ने बुधवार को डहरे टुसु परब धूमधाम से मनाया। सरायढेला शिव मंदिर से सैकड़ों की संख्या में युवक-युवती पारंपरिक नृत्य-गीत के साथ सड़कों पर उतरे। चउड़ल (टुसु पर्व के प्रतिक चिह्न) के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल, मांदर, धामसा, पेपटी की धुन, होठों पर लोक गीत और पारंपरिक नृत्य पर थिरकते पांव। सैकड़ों की भीड़ में यह नजारा पर सड़कों पर उतरा तो मानों झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर ही शहर की सड़कों पर उतर आई हो। जिसने भी यह नजारा देखा लोगों की नजरें ठिठक गईं। मौके पर कई जगहों पर ट्रैफिक को वन-वे कर दिया गया। पारंपरिक परिधान व लोक गीतों से गूंजा रणधीर वर्मा चौक : सरायढेला के शिव मंदिर से डहरे टुसु की शोभा यात्रा निकली, जो स्टील गेट, सरायढेला थाना मोड़, आईएसएम, पुलिस लाइन होते हुए रणधीर...