हल्द्वानी, नवम्बर 18 -- हल्द्वानी। डहरिया क्षेत्र के लिए एक बड़ी राहत देने वाली खबर है। क्षेत्र में बहने वाली दो किमी लंबी खुली नहर कवर होगी। इसके लिए सिंचाई विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है। नहर कवरिंग का काम पूरा होते ही लोनिवि इसके ऊपर सड़क का निर्माण करेगी। इससे सिंगल लेन सड़क टू लेन में तब्दील हो जाएगी और खुली नहर से होने वाले खतरों से निजात मिलेगी। डहरिया में एसटीच के पीछे से देवलचौड़ तक की नहर वर्षों से खुली होने के कारण स्थानीय जनता के लिए खतरा बनी हुई है। बरसात के दिनों में इसके किनारों पर फिसलन और पानी का बहाव तेज होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता था। वहीं नहर के पास से होकर गुजरने वाली सड़क के तंग होने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके समाधान के लिए नहर को कवर करने की मांग लगातार की जाती रही है। इसके...