बदायूं, अगस्त 30 -- गांव-गांव फैला संक्रामक रोगों की वजह से लोग बीमार हैं। जिनको उपचार झोलाछापों के भरोसे हैं। वहीं झोलाछाप अवैध रूप से पैथोलाजी लैब भी संचालित कराये हैं जहां मरीजों में दहशत भरने को मलेरिया-डेंगू की रिपोर्ट बनाकर दहशत भरते हैं। फिर मरीजों से कई-कई दिन तक उपचार देकर पैसा ठग रहे हैं। दातागंज के गांव चिंजरी में संक्रामक रोगों का प्रकोप फैला हुआ है। परिवार के परिवार बुखार से पीड़ित हैं। गांव में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। जिसकी वजह से बीमारियां पनप रही हैं। वहीं बुखार से पीड़ित लोग झोलाछाप से इलाज करा रहे हैं वहीं जांचे भी बिना रजिस्ट्रेशन पैथोलाजी पर करा रहे है। झोलाछापों से उपचार लेते हैं और डाक्टर मनमर्जी जांच कराने को अपनी लैबों पर जांच कराते हैं। डहरपुर में एक पैथलाजी लैब चल रही है। जिस पर चिंजरी गांव के नन्हें उम्र 25 सा...