अल्मोड़ा, मई 30 -- स्वच्छता सर्वेक्षण में छावनी को फिर अव्वल बनाने का प्रयास रानीखेत। स्वच्छता सर्वेक्षण में रानीखेत छावनी को फिर अव्वल बनाने तथा सार्वजनिक कूड़ेदानों की गंदगी से लोगों को निजात दिलाने के लिए छावनी परिषद ने मुहीम शुरू कर दी है। रानीखेत को डस्टविन फ्री एरिया बनाने की योजना है। चौबटिया से इसकी शुरुआत कर दी गई है। इसके तहत घर घर निशुल्क कूड़ेदान वितरित किए जा रहे हैं। लोग कूड़ा एकत्रित करेंगे और छावनी के वाहन प्रतिदिन इसका निस्तारण करेंगे। सीईओ कुणाल रोहिला ने बताया कि छावनी परिषद का चौबटिया क्षेत्र अपने अत्यन्त स्वच्छ है। नागरिकों एवं दुकानदारों को निःशुल्क कूड़ेदान वितरित किए जा रहे हैं। शीघ्र ही चौबटिया क्षेत्र से सार्वजनिक कूड़ेदानों को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। सार्वजनिक कूड़ेदानों से गन्दगी एवं दुर्गन्ध फैलने की शिकायत दूर...