भभुआ, सितम्बर 9 -- स्वच्छता अभियान के दौरान जागरूक करने के बाद भी नहीं मान रहे हैं लोग सड़े-गले फल, सब्जी, दुकानों से निकले कचरे की दुर्गंध से हो रही परेशानी (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय बेलांव सहित पंचायतों को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान चलाने के बाद भी लोग जहां-तहां कचरा फेंक रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह डोर टू डोर कचरा उठाव बंद होना बताया गया है। बरसात के इस मौसम में कचरे के ढेर पर जब वर्षा का पानी पड़ता है और धूप निकलती है, तब उसमें से दुर्गंध निकलना शुरू हो जाता है। इससे आसपास के लोगों को परेशानी होती है। दुकानदारों को दुकान और ग्रामीणों को घरों में बैठना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीण नंदलाल सिंह, गोपाल शरण व धर्मपाल सिंह बताते हैं कि अभियान के दौरान लगातार बैठकें की गईं। रैली निकाल आमजनों को जागरूक किया गया। सूखा व गील...