सुपौल, मई 14 -- त्रिवेणीगंज। शहर के नगर परिषद की कूड़ा प्रबंधन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। डस्टबिन की व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थानीय निवासी कूड़े को पॉलीथिन में भरकर रखते हैं। इससे ना केवल क्षेत्र में गंदगी फैल रही है, बल्कि इससे स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं। संबंधित वार्ड के नागरिकों ने बताया कि कहीं डस्टबिन नहीं है तो कहीं बच्चों ने खेल-खेल में डस्टबिन को क्षतग्रिस्त कर दिया है। वार्ड के नागरिकों ने नगर परिषद से डस्टबिन की त्वरित उपलब्धता की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...