प्रयागराज, सितम्बर 23 -- प्रयागराज। शेरावाली वेलफेयर सोसाइटी एवं शेरवानी लिगेसी परिवार द्वारा इस वर्ष द्वितीय विशाल दुर्गापूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से 27 सितम्बर से दो अक्टूबर तक सुलेमसराय स्थित शेरवानी लिगेसी परिसर में किया जाएगा। आयोजन समिति ने कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा घोषित कर दी है। 27 सितम्बर को मां दुर्गा की प्रतिमा का आगमन होगा और रात्रि आठ बजे प्रसिद्ध भजन गायक सुदीप तिवारी अपनी मधुर भजन संध्या से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर करेंगे। 28 सितम्बर को सायं काल प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा, जिसके बाद कालोनी के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 29 सितम्बर को रात्रि 8 बजे भव्य माता की चौकी का आयोजन होगा। 30 सितम्बर को पुनः बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। एक अक्टूबर को विशाल भंडारे के साथ-साथ डांडिया...