नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- शीशे के सामने खड़े होते ही बुझा चेहरा देखकर मूड खराब हो जाता है तो इसके लिए देसी नुस्खा ट्राई कर सकती हैं। कई बार प्रदूषण, नींद की कमी, हॉरमोनल गड़बड़ियां और धूप आपके चेहरे की रंगत फीकी कर देते हैं। यहां एक ऐसा पैक है जो पुराने समय से भारतीय घरों में महिलाएं करती आ रही हैं। यहां सीख लें मलाई, नींबू और हल्दी का ये घरेलू उपाय। चेहरे की स्किन पर नाजुक होती है। धूप और पलूशन की मार अक्सर इस पर सबसे ज्यादा पड़ती है। इसको हेल्दी रखने के लिए आप कई तरह के महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स भी खरीद सकते हैं। हालांकि नैचुरल चीजें लगाएं तो ये सस्ती पड़ेंगी और नुकसान भी कम होगा। नींबू, हल्दी और मलाई इन तीनों का मिश्रण स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है।मलाई मार्केट में लैक्टिक एसिड के काफी महंगे सीरम आते हैं। ये स्किन को एक्सफोलिएट ...