मथुरा, मई 26 -- नगर आयुक्त जग प्रवेश ने रविवार को गोवर्धन रोड एवं सौंख रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कूड़े के ढेर मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। चेतावनी दी गई कि यदि सुबह 9 बजे तक कूड़े का उठान नहीं होता है तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। रविवार को निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को गोवर्धन रोड पर श्रीजी बाबा स्कूल के समीप स्थित डलाव घर की सफाई एवं कूड़ा उठान कार्य निर्धारित समयानुसार नहीं मिला। नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था को कड़ी चेतावनी दी। साथ ही कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि डलाव घर से कूड़ा सुबह 9:00 बजे से पूर्व हर हाल में उठाया जाए। नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि आगामी दिनों में पुनः निरीक्षण किया जाएगा, और यदि स्थिति में सुधार नहीं पाया गया तो जुर्माना लगाने की कार्रवा...