उन्नाव, जुलाई 14 -- उन्नाव। डलमऊ-बी पंप नहर से पानी का इंतजार करने वाले किसानों के लिए राहत भरी खबर है। वर्ष 2010 से शुरू हुई डलमऊ-बी पंप नहर का काम लंबे समय बाद पूर्ण हो पाया है। 76 करोड़ की लागत से डलमऊ पंप नहर सिंचाई परियोजना की टेस्टिंग मंगलवार से शुरू होने की उम्मीद है। वर्ष 2010 में 29 करोड़ से डलमऊ-बी पंप कैनाल का काम शुरू हुआ था। वर्ष 2023 में इसका बजट बढ़ाकर 76 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिया गया था। परियोजना में पुल पुलियों के साथ पंप हाउस, भवन का निर्माण, बिजली और यांत्रिक कार्य कराने की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को मिली थी। परियोजना का काम सितंबर 2024 में पूरा होना था। हालांकि अफसरों की सुस्ती से परियोजना का समय आगे खिसकता चला गया। इससे योजना को पूरा होने में नौ महीने अधिक लग गए।...