मेरठ, फरवरी 25 -- मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में सोमवार को चौथा दिन मधुमक्खियों के डर के साये में गुजरा। बीते तीन दिनों तक मधुमक्खियों के आंतक से 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई और दो सौ से अधिक लोग घायल हुए। रविवार को विश्वविद्यालय ने कैंपस से मधुमक्खियों के छह छत्ते हटवा दिए थे। सोमवार को मधुमक्खियों द्वारा कोई बड़ा हमले का मामला रिपोर्ट नहीं हुआ। हालांकि छात्रों का दावा है कि सुबह के वक्त चार छात्रों को मधुमक्खियों ने निशाना बनाया। 10 बजे से शाम तक कोई घटना रिपोर्ट नहीं हुई। हालांकि गेस्ट हाउस और विश्वविद्यालय मेन गेट पर डर की स्थिति रही। मुख्य द्वार पर केवल एक ही गेट से ही आने-जाने की अनुमति दी गई। सिक्योरिटी गार्ड भी छात्र-छात्राओं को अलर्ट करते रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार सोमवार को किसी भी घटना की कोई जानकारी नही...