नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- बालों के कलर के साथ एक्सपेरिमेंट काफी कॉमन है। लेडीज अक्सर बालों में हाईलाइटर, ब्लीच और कलर करवाना पसंद करती हैं। लेकिन उसके बाद होने वाले डैमेज से परेशान हो जाती है। दरअसल, बालों पर जब भी गोल्डन शेड वाले हेयर कलर यानी ब्लीच के साथ जिस कलर को अप्लाई किया जाता है। उसे करवाने के बाद बालों में प्रोटीन का डैमेज बढ़ जाता है। जिसे रोकने के लिए बालों की सही केयर जरूरी है। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर मनजोत ने इंस्टा वीडियो में इससे रिलेटेड हेयर केयर के बारे में बताया है।रेगुलर शैंपू ना करें डर्मेटोलॉजिस्ट बताती हैं कि जब भी बालों में ब्लीच यानी गोल्डन शेड के कलर करवाएं तो रेगुलर शैंपू से करने से बचें। रोजाना शैंपू बालों को डैमेज करता है और साथ ही कलर को भी फीका करने लगता है।रिवर्स कंडीशनिंग है जरूरी बालों को डैमेज से बचाने के लिए...