नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने स्वयंभू बाबा और धर्मगुरू चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके साथ ही अदालत ने डर्टी बाबा की तरफ से दायर तीन आवेदनों पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। इन आवेदनों में ढोंगी बाबा ने जब्ती ज्ञापन, केस डायरी पर हस्ताक्षर के साथ ही जेल में संन्यासी भोजन, संन्यासी वेश, दवाइयां और किताबें आदि उपलब्ध कराने की मांग की है, जिसके अब अदालत ने इस बारे में पुलिस से जवाब मांगा है। इससे पहले पांच दिन की पुलिस हिरासत पूरी होने पर शुक्रवार को चैतन्यानंद को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिमेष कुमार के सामने पेश किया गया। चैतन्यानंद (62) को 28 सितंबर को आगरा से गिरफ्तार किया गया था और उस पर दिल्ली के एक निजी संस्थान में 17 छात्राओं क...