नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- 17 लड़कियों से छेड़छाड़ और शोषण करने के आरोपी बाबा के ठिकानों पर जांच जारी है। बाबा चैतन्यानंद के ऑफिस में सेक्स टॉय, पॉर्न सीडी समेत कई नेताओं के साथ वाली फर्जी फोटों मिली हैं। इन नेताओं में पीएम मोदी, बराक ओबामा समेत कई विदेशी नेता भी शामिल हैं। पुलिस उन ठिकानों की भी जांच कर रही हैं, जहां फरार होने के बाद बाबा गया था। इन जगहों में बागेश्वर, अल्मोड़ा व अन्य स्थानों पर स्थित ठिकानों पर टीम पहुंचकर जांच कर रही है। खबर अपडेट हो रही है.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...