बुलंदशहर, मई 6 -- अनूपशहर। क्षेत्र के गांव डरौरा के जगल में तेंदुआ दिखने की चर्चा से किसानों में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। रविवार की देर शाम क्षेत्र के गांव डरौरा के किसान नेता प्रमोद शर्मा की मक्का की रखवाली कर रहे चांद बाबू ने खेत में टार्च की रोशनी में तेंदुआ देखने का दावा किया है। जिस स्थान पर तेंदुआ दिखने का दावा किया जा रहा है, वह स्थान गांव से लगभग एक किमी दूर हैं। खेत मालिक प्रमोद भगत ने बताया कि आशंका जताई जा रही है, कि तेंदुआ गांव में कई पशुओं का शिकार करने की फिराक में होगा। वहीं, वन क्षेत्राधिकारी प्रवेश कुमार का कहना है कि तेंदुआ देखे जाने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मौके पर पैरों के निशान मिले हैं। जो डॉग फैमिली के प्रत...