संतकबीरनगर, अक्टूबर 7 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मिशन नारी शक्ति अभियान के तहत सोमवार को मेंहदावल पुलिस द्वारा पंडित उमापति इण्टर कालेज मिश्रवलिया मिश्र में छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स देते हुए महिला हेल्पलाइन की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सीओ सर्वदवन सिंह ने कहा कि छात्राएं किसी से डरे से नही बल्कि हालात का डटकर मुकाबला करें। किसी भी दोस्त लड़के के बहकावे में न आएं। सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति से चैटिंग न करें तथा कोई भी जानकारी साझा न करें। किसी के भी द्वारा छीटाकशी, अश्लील हरकत करने पर पुलिस को सूचना दें या अपने परिवार से जानकारी साक्षा करें। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने पुलिस हेल्पलाइन 112, महिला हेल्पलाईन 181 व 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन ...