बिजनौर, दिसम्बर 9 -- मिशन शक्ति के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय नजीबाबाद में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन के विषय पर छात्राओं को आत्म रक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। किसी भी विपरीत परिस्थिति में हैल्प लाइन नम्बर पर कॉल करने की हिदायत दी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नजीबाबाद में मिशन शक्ति के तहत सब इंस्पेक्टर पायल तोमर, कां प्रीति रानी तथा कां सोनम रानी ने छात्राओं को आत्म रक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई l मोबीन हसन तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक शहनाज जबी की उपस्थिति में बालिकाओं को किसी भी प्रकार की विपरीत आशंका होने पर पुलिस हेल्पलाइन को सूचित करने तथा रास्ते मे होने वालीं किसी भी समस्या से पुलिस तथा विद्यालय स्टाफ को निडर होकर बताने को कहा जिससे कि गलत लोगों पर समय रहते कार्यवाही की जा सके। पुलिस हेल्पलाइन के आवश...