ललितपुर, नवम्बर 10 -- मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत जनपद के थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र व एंटी रोमियो टीम ने बस अड्डों, बाजारों, पार्कों, स्कूलों व गांवों आदि जगहों पर जाकर महिलाओं, बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता, यौन उत्पीड़न से बचाव, उसके खिलाफ आवाज उठाने के संबंध में अहम जानकारियां दीं। पुलिस टीम ने महिलाओं को बताया कि यदि आपात स्थिति आए तो सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबरों को डायल करके अपनी समस्या से अवगत कराएं। पुलिस तत्काल मदद करेगी। महिलाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान स्वावलम्बन के लिए शासन से संचालित योजनाओं मुख्यमंत्री क...