नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार के कैंसर हॉस्पिटल यानी दिल्ली स्टेट कैंसर इन्स्टीट्यूट (DSCI) कैंसर मरीजों के देखभाल और इलाज में नए मानक गढ़ रहा है। रोते-बिलखते आए मरीजों के चेहरों पर खुशियां बिखेर रहा है। मरीज यहां इलाज करवाकर उम्मीदों का आसमां समेटे लौट रहे हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि यहां की मरीज कह रही हैं, जो अपना इलाज कराकर खुशी-खुशी लौटी हैं। इशरत जहां नाम की एक महिला मरीज ब्रेस्ट कैंसर का इलाज कराने यहां पहुंची थी। वह बहुत परेशान थीं और भविष्य को लेकर आशंकित थीं लेकिन डॉक्टरों से इलाज और मानवीय देखभाल से वह सारे गम भूल गईं। वह अब अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ को अपना परिवार बता रही हैं। कह रही हैं कि यहां घर जैसी देखभाल मिली। इशरत जहां ने कहा, "मुझे पहली बार अपने कैंसर के बारे में पता चला, तो ऐसा लगा जैसे ...