रामपुर, मई 28 -- रामपुर। रामपुर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार के साथ विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष भी सत्ता पक्ष के नक्शे कदम पर चल रहा है। डरा हुआ विपक्ष तानाशाही को जन्म देता है। देश में जो हो रहा हे इसके लिए विपक्ष भी जिम्मेदार है। मंगलवार को भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता लखनऊ जाते समय काफी देर रामपुर में भी रुके। सबसे पहले उन्होंने प्रदेश महासचिव हसीब अहमद से संगठन को लेकर जरूरी जानकारी हासिल की। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर किसानों की सभी समस्याओं का निराकरण कराने पर जोर दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान टिकैत ने कहा कि विपक्ष को भी मजबूत रहना चाहिए। क्योंकि डरा हुआ विपक्ष तानाशाही को जन्म देता है । कहा कि जो सत्ता पक्ष कर रहा है वही विपक्ष कर रहा है। बोले सेना का...