रुद्रपुर, मई 16 -- किच्छा, संवाददाता वादी को डरा धमका कर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अरुण पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम कोठा नारायणपुर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह अनुसूचित जाति का व्यक्ति है। उसने बीती 11 अप्रैल को किच्छा कोतवाली में प्रेमलाल गुंबर, मदन गुंबर, अंकुश गुंबर, सागर गुंबर निवासी ग्राम रामेशवरपुर समेत अन्य 5-6 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एससी- एसटी एक्ट में केस दर्ज कराया था। अरुण ने बताया कि आरोपियों के करीबी अंकित यादव निवासी ग्राम गौरीकलां और कन्हाईया प्रधान निवासी ग्राम कनकपुर डरा धमका कर केस वापस लेने का दबाव बना रहे है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...