संवाददाता, दिसम्बर 31 -- B.Tech Student Suicide in IIT Kanpur: मेरे भाई पर पढ़ाई का कोई दबाव नहीं था। जिस कारण वह आत्महत्या कर ले। हालांकि वह किसी व्यक्ति के दबाव में जरूर था। जिसकी वजह से वह अक्सर फोन पर बात करते हुए डरा हुआ महसूस होता था। वह पूछता था कि किसी प्रोफेसर या सीनियर का फोन तो नहीं आया था। विश्वास नहीं होने पर पापा की कसम दिलाता था। वह बैक पेपर भी क्लीयर कर चुका था। उसकी काउंसिलिंग भी हो चुकी थी। काउंसलर ने भाई के पूरी तरह से ठीक होने की जानकारी दी थी। बावजूद इसके उसने इतना बड़ा कदम किस वजह से उठाया। इसकी निष्पक्ष जांच जरूर होनी चाहिए। अगर उसने किसी के दबाव में यह कदम उठाया है, तो उन लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। अजमेर के अवधपुरी जोसगंज निवासी गौरी शंकर मीणा एसबीआई में मैनेजर थे। बीते 2008 में सड़क हादसे में उनकी मौत ...