नई दिल्ली, फरवरी 12 -- एक्टर चिरंजीवी ने अपने एक बयान से अपने लोगों को नाराज कर दिया है। उनके बेटे राम चरण एक बेटी के पिता हैं। एक इवेंट में चिरंजीवी ने कहा कि वह चाहते हैं कि राम चरण के अब बेटी नहीं बल्कि बेटा हो ताकि उनका वंश आगे चल सके। चिरंजीवी को उनके इस बयान पर ट्रोल किया जा रहा है। लोग लिख रहे हैं कि इस जमाने में भी उन्हें मेल उत्तराधिकारी चाहिए।क्या बोले चिरंजीवी राम चरण के पिता और एक्टर चिरंजीवी ने एक इवेंट में कुछ ऐसा कहा कि लोग उन्हें भेदभाव करने वाला मान रहे हैं। वह ब्रह्म आनंदम फिल्म के इवेंट पर थे। वहां उन्होंने पोते की इच्छा जताई। बता दें कि राम चरण ने कुछ वक्त पहले ही बेटी को जन्म दिया है। चिरंजीवी बोले, 'जब मैं घर पर होता हूं तो ऐसा नहीं लगता कि पोतियों से घिरा हूं बल्कि लगता है कि मैं लेडीज हॉस्टल का वॉर्डन हूं और हर समय...