नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में गुडंबा के बेहटा गांव में डर, दहशत के बीच बुधवार सुबह फिर ताबड़तोड़ धमाके हुए। लोग दहल गए। गांव में अफरा-तफरी मच गई। घरों के बाहर लोग निकले तो पता चला कि धमाका गांव के बाहर गड्ढे में हुआ है। पुलिस ने विस्फोटक डालकर निष्क्रिय किया गया था, उसी में धमाका हुआ। पुलिस, दमकल और बम स्क्वाड दस्ते ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने कल इसी गांव से छापेमारी में एक टन बारूद और 25 कुंतल बम बरामद किए थे। सुबह करीब छह बजे ताबड़तोड़ हुए धमाकों से बेहटा गांव दहल गया। लोग घरों के बाहर आ गए। गांव के बाहर खेतों में धुएं का गुबार दिखा। इस पर लोगों ने राहत की सांस ली। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। चौकी प्रभारी बेहटा और इंस्पेक्टर गुडंबा पहुंचे। पड़ताल की गई तो पता चला कि गांव के बाहर करीब 20 फी...