बागपत, नवम्बर 16 -- रटौल में देर रात एक युवक के साथ लूटपाट और मारपीट की घटना सामने आई है। कस्बे का 25 वर्षीय अरसद, जो दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है, रविवार रात डयूटी से घर लौट रहा था। इसी दौरान रटौल क्षेत्र में तीन युवकों ने उसे रास्ते में घेर लिया। पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने पहले उससे मारपीट की और फिर उसके रुपये छीन लिए। विरोध करने पर हमलावरों ने अरसद को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक ने किसी तरह घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रात करीब एक बजे अरसद को उपचार के लिए भेजा। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...