एटा, दिसम्बर 31 -- बुधवार दोपहर को आगरा रोड चुंगी पर डाक्टर पर हमला कर घायल कर दिया। हमलावर आरोपी दो चेन लूट ले गए। किसी तरह से डाक्टर ने अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल चिकित्सक को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एमपीनगर निवासी डा. मनमोहन सिंह तोमर ने बताया कि वर्तमान में स्वास्थ्य केन्द्र अवागढ़ में मेडिकल ऑफिसर पद पर तैनात है। बुधवार दोपहर को ड्यूटी करने के बाद कार से घर लौट रहे थे। आगरा रोड चुंगी स्थित एक मंदिर के पास पहुंचे तो वहीं पर एक युवक ने हाथ दिखाकर कार को रुकवा लिया। चिकित्सक ने समझा कि कोई जानने वाला होगा। शीशा उतारकर युवक से बात की। आरोप है कि युवक ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। हमले में वह घायल हो गए। आरोप है कि हमलावरों ने दो अ...