बरेली, सितम्बर 29 -- बरेली। रुहेलखंड डिपो के परिचालक अमित कुमार तीन दिन पहले मथुरा गये थे। रास्ते में बस की चेकिंग की हो गई। जिसमें चेकिंग टीम ने चालक-परिचालक में एल्कोहल को चेक किया। अमित की टेस्टिंग के दौरान ब्रीथ एनालाइजर में रेड लाइट जल गई। इससे अमित में एल्कोहल की पुष्टि हो गई। चेकिंग टीम ने रिपोर्ट बनाकर बरेली क्षेत्रीय कार्यालय भेज दी। सोमवार को एआरएम रुहेलखंड डिपो ने परिचालक अमित कुमार को सस्पेंड कर दिया। अमित कुमार एक बार डब्ल्यूटी के मामले में नौकरी से भी बाहर किये जा चुके हैं। रुहेलखंड डिपो के एआरएम अरुण कुमार वाजपेई ने बताया, परिचालक अमित कुमार डयूटी के दौरान शराब पीकर आये थे। मथुरा में जांच के दौरान एल्कोहल की पुष्टि हुई। अमित को सस्पेंड कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...