अररिया, जनवरी 15 -- नरपतगंज, (ए.सं.)। गुरुवार की सुबह ड्यूटी के नरपतगंज प्रखंड के अंचरा पंचायत में कार्यरत एक 45 वर्षीय पीआरएस अनमोल कुमार पासवान की मौत हो गयी। हालांकि तबीयत बिगड़ने के बाद पीआरएस को इलाज के लिए नरपतगंज अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने अस्पताल में ही हंगामा शुरू कर दिया। मृतक अनमोल कुमार पासवान गोखलापुर पंचायत के वार्ड संख्या 07 निवासी सदानंद पासवान का बेटा था। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनमोल गुरुवार की सुबह नौ बजे अचरा पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में आकर अपना बायोमेट्रिक हाजिरी बनाया। इसके बाद वह लक्ष्मीपुर चौक के समीप पहुंचा। इस बीच वह किसी से मोबाइल पर बात करने लगा। इसी दौरान वह बेसुध होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे इलाज के ल...