हमीरपुर, मई 3 -- मौदहा। नगरपालिका के डम्पिंग ग्राउंड में जमा कचरे में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया और आनन फानन में टैंकरों और लोगों के माध्यम से आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग से किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है। शुक्रवार की दोपहर कस्बे के बाहर कपसा रोड स्थित नगरपालिका के डम्पिंग ग्राउंड में पड़े कचरे में अचानक आग भडक उठी। जिससे हड़कंप मच गया। आग बढती देख डम्पिंग ग्राउंड और एमआरएफ सेंटर के कर्मचारियों ने नगरपालिका के टैंकरों और समर सेबल के माध्यम से आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...