कौशाम्बी, फरवरी 28 -- सैनी कोतवाली के अजुहा मंडी गेट के सामने मंगलवार की रात एक डीसीएम आगे जा रहे डंपर से जा टकराया। इस वाकये में डीसीएम चालक घायल हो गया। अजुहा चौकी पुलिस ने घायल चालक को जिला अस्पताल भेज दिया है। सैनी थाने के अटसराय दिलीप कुमार पाल (25) पुत्र उदय पाल डीसीएम चालक है। उसके अनुसार मंगलवार की रात वह डीसीएम लेकर अजुहा गल्ला मंडी गेट के सामने से रात दो बजे गुजर रहा था। आगे जा रहे डंपर चालक ने ब्रेक मारा तो वह पीछे से डंपर में टकरा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...