लखनऊ, मई 7 -- लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी में मंगलवार रात डम्पर में टक्कर लगने से नाराज दबंगों ने स्कार्पियो सवार युवक पर असलहे की बट से हमला किया। मारपीट करते हुए करीब 35 हजार रुपये और चेन छीन कर आरोपित भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। निगोहां निवासी घनश्याम द्विवेदी के मुताबिक मंगलवार रात उनका साला मोहित मिश्र टेण्डर पॉम हॉस्पिटल के पास गया था। मोहित स्कार्पियो बैक कर रहा था। तभी डम्पर में टक्कर हो गई। इस बीच बाइक सवार दो युवक भी आ गए। जिन्होंने मोहित पर हमला कर दिया। असलहे की बट से हमला करते हुए 35 हजार रुपये और चेन लूट ली। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...