बलिया, दिसम्बर 18 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय चट्टी पर एक डंपर चालक के द्वारा सड़क के बीचो-बीच मिट्टी गिरा दिये जाने से यातायात व्यवस्था ठप पड़ गयी। सूचना पाकर पुलिस ने आवागमन को तो किसी प्रकार बहाल करा दिया, लेकिन देर शाम तक मिट्टी नहीं हटने से हादसे की आशंका बनी हुई थी। इलाके में निर्माणाधीन ग्रीनफिल्ड-वे के लिए एक डम्पर मिट्टी लादकर बैरिया की ओर जा रहा था। बताया जाता है कि एनएच से होकर गुजर रहे उक्त वाहन का एक टायर स्थानीय चट्टी के पास पंचर हो गया। इसके बाद डम्पर चालक ने पटरी अथवा किसी अन्य जगह की बजाय मिट्टी को हाइवे पर ही गिरा दिया और फरार हो गया। व्यस्त सड़क के बीचो-बीच मिट्टी का ढेर गिरने से बलिया-बैरिया के बीच आने-जाने वाले वाहनों का जाम लग गया। इसकी सूचना पाकर रामगढ़ चौकी प्रभारी कृपाशंकर सिपाहियों के साथ पहुंचे मिट्टी क...