श्रावस्ती, जून 24 -- जमुनहा, संवाददाता। तेज रफ्तार डम्पर की टक्कर से बिजली का खम्भा टूटकर ट्रांसफार्मर समेत सड़क पर गिर गया। इस दौरान बड़ा हादसा होते होते टल गया। वहीं सड़क पर लम्बा जाम लग गया। उधर, खम्भ टूटने व ट्रांसफार्मर गिरने से कई गांवों की बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार से एक खाली डम्पर मंगलवार को मल्हीपुर की ओर आ रहा था। तेज रफ्तार डम्पर जमुनहा मल्हीपुर मार्ग पर कानीबोझी चौराहे के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खम्भे से टकरा गया। इस खम्भे पर ट्रांसफार्मर भी रखा था। डम्पर की टक्कर इतनी तेज थी कि खम्भा टूटकर तार व ट्रांसफार्मर समेत सड़क पर गिर गया। घटना के दौरान बिजली आपूर्ति चालू थी। गनीमत रही कि लोग करंट की चपेट में नहीं आए। इस घटना को लेकर लोगों में अफरा तफरी मच गई। लो...