बलिया, जून 28 -- हल्दी, हिन्दुस्तान संवाद। एनएच 31 के बलिया-बैरिया मार्ग पर हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट डाक बंगला के पास ग्रीनफील्ड-वे के कार्य में जुड़े डम्पर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतकों के घर कोहराम मचा हुआ है। रोते-बिलखते परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। हल्दी थाना क्षेत्र गायघाट निवासी 30 वर्षीय गोपाल उर्फ सुकर राजभर पुत्र भरत राजभर अपने रिश्तेदार बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के अकोल्ही निवासी 45 वर्षीय अशोक राजभर तथा 30 वर्षीय रवि राजभर के साथ एक ही बाइक से जिला मुख्यालय की ओर जा रहे थे। गायघाट में स्थित सिंचाई विभाग के डाकबंगला...