बलिया, जनवरी 13 -- बलिया, संवाददाता। लखनऊ से बलिया आते समय रविवार की रात पूर्व मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ल सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गये। हादसे में उनकी एसयूवी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। दुर्घटना के बाद फरार हो रहे चालक को फेफना पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूर्व मंत्री अपनी गाड़ी से लखनऊ से लौट रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होते हुए वह रसड़ा पहुंचे तथा वहां से फेफना की ओर आ रहे थे। बताया जाता है कि पूर्व मंत्री जिस गाड़ी में सवार थे, उसके पीछे चल रहे डम्पर ने रसड़ा के संवरा के पास टक्कर मार दी। इस हादसे में गाड़ी तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, लेकिन उसमें सवार पूर्व मंत्री और उनका गनर सुरक्षित बच गये। घटना की जानकारी होते ही सक्रिय हुई पुलिस ने मामले से आसपास के थानों को अलर्ट किया। बताया जाता है कि घेराबंदी कर फेफना पुलिस ने च...