सोनभद्र, जुलाई 3 -- अनपरा,संवाददाता। बुधवार की रात्रि भाट क्षेत्र के ग्राम पिपरी-सोनवानी में रात्रि में लगभग दस बजे अज्ञात डंपर की चपेट में आकर से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अलसुबह लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसने शव को पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत पिपरी के टोला सोनवानी निवासी 35 वर्षीय अमेय लाल बुधवार की रात्रि घर से खाना खाकर गांव की एक दुकान पर गुटखा लेने गया था। काफी देर बाद घर नहीं लौटने पर उसकी तलाश परिजनों ने शुरू की। काफी देर बाद परिजनों ने कुछ दूर अमेय लाल का शव सड़क पर पड़ा देखा। उन्होने घटना की जानकारी अनपरा पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी हासिल कर शव को कब्जे में लेकर पंचनाम्रा करवा और जांच शुरू कर दी ।मृतक के तीन बच्चें है। वह मजदूरी कर पर...