जहानाबाद, नवम्बर 2 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। समाहरणालय परिसर में स्वीप कोषांग के माध्यम से एक डमी मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। इस डमी मतदान केंद्र का उद्देश्य प्रथम मतदाताओं को मतदान की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराना तथा उन्हें सुगम एवं निर्भीक मतदान के लिए प्रेरित करना है। यह पहल अरवल विधानसभा क्षेत्र एवं कुर्था विधानसभा क्षेत्र के उन युवाओं के लिए की गई है जिन्होंने इस वर्ष 18 वर्ष की आयु पूर्ण की है और जो आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डमी मतदान केंद्र पर रविवार को बड़ी संख्या में प्रथम मतदाता पहुंचे। उन्हें मतदान प्रक्रिया के डेमो के माध्यम से चरणबद्ध रूप से यह बताया गया कि वास्तविक मतदान केंद्र पर मतदान कैसे किया जाता है। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी माला कुमारी ने मतदाताओं को यह ...