मुजफ्फरपुर, अप्रैल 13 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता सत्र 2024-25 मैट्रिक के ऐसे परीक्षार्थी जो हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड पोर्टल पर अपलोड नहीं किए थे, उन्हें अभी एक मौका दिया गया है। ऐसे परीक्षार्थी विशेष परीक्षा में शामिल होंगे। 16 अप्रैल तक ऐसे परीक्षार्थियों को मौका दिया गया है। विद्यालय प्रधान को जिम्मा दिया गया है कि ऐसे परीक्षार्थियों का फॉर्म भरवाएं। इसके साथ ही कंपार्टमेंटल के लिए भी 16 तक की तिथि निर्धारित की गई है। बेटरमेंट और एकल विषय में शामिल होने वाली परीक्षार्थियों को 200 रुपये अनुमति शुल्क अलग से देना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...