बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- सख्ती : डमी पंजीयन कार्ड अपलोड नहीं करने वाले 55 प्राचार्यों से शोकॉज डीईओ ने कहा-24 घंटे के अंदर पंजीकृत छात्रों का डमी पंजीयन अपलोड कराएं प्राचार्य फोटो : डीईओ ऑफिस : जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। जिले के 55 हाईस्कूलों के प्राचार्यों को इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्रों का डमी पंजीयन पोर्टल पर अपलोड नहीं करना महंगा पड़ गया। डीईओ आनंद विजय ने शनिवार को इन स्कूलों के प्राचार्यों से स्पष्टीकरण किया है। प्राचार्यों को हस्तांतरित घोषणा युक्त डमी पंजीकरण कार्ड 24 घंटे में पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश दिया है। प्राचार्यों से पूछे गए स्पष्टीकरण में कहा है कि आपके द्वारा विभागीय आदेश का अनुपालन समय पर क्यों नहीं किया गया। इसका जवाब डीईओ कार्यालय को अभिलंब भेजें। आपकी लापरवाही से विद्याथिर्यों का भविष्य स...