गिरडीह, दिसम्बर 10 -- गिरिडीह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एसबीआई एटीएम में केश ट्रे लगाकर रुपए उड़ाते पकड़े गये शातिर बदमाश के मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। प्राथमिकी सिहोडीह पटेल नगर निवासी उमाकान्त वाजपेयी की शिकायत पर दर्ज की गयी है। प्राथमिकी के बाद रंगेहाथ पकड़े गये शातिर बदमाश धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के खास सिजुआ दलाहीटांड़ निवासी अमन कुमार रवानी पिता गुड्डू रवानी को मंगलवार को अदालत में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया। वहीं भागने में सफल रहे सिजुआ दलाहीटांड़ निवासी छोटू खान को पुलिस तलाश रही है। क्या है मामला उमाकांत वाजपेयी ने कहा है कि वे बिरसा मुंडा चौक सिरसिया स्थित एसबीआई का एटीएम में 10 हजार रुपए निकालने गया था। एटीएम में सारा प्रक्रिया ...