अमरोहा, जुलाई 9 -- कस्बे में नगर पंचायत प्रशासन कांवड़ यात्रा मार्ग को डमरू संग त्रिशूल वाली आकर्षक लाइटों से सजाएगा। इसके अलावा खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को भी ठीक कराया जाएगा ताकि हरिद्वार से गंगा जल भरकर लाते समय कांवड़ियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। कस्बे में करीब ढाई किलोमीटर लंबे कांवड़यात्रा मार्ग पर लगी फैंसी लाइटें कांवड़ियों को दूर से ही लुभाएंगी। दस जुलाई से पहले लाइटें लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। सावन कांवड़ यात्रा पर कस्बा इस बार पूरे भक्तिमयी माहौल के साथ बदला-बदला नजर आएगा। नगर पंचायत प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार कांवड़ यात्रा पर डमरू संग त्रिशूल के आकार वाली लाइटें आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगी। इनकी रोशनी के बीच हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल भरकर लाने वाले कांवड़ियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा...