बस्ती, मई 15 -- बस्ती, निज संवाददाता। विकास भवन सभागार में सिंचाई बंधु की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष गजेन्द्रमणि त्रिपाठी ने की। बैठक में प्रस्ताव पास हुआ कि शहर से सटे नगर पालिका क्षेत्र के डमरूआ मोहल्ले को बाढ़ से बचाने की कार्य योजना सिंचाई विभाग व बाढ़ खंड के अधिकारी तैयार करें। सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैठक की कार्यवृत्त जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को बैठक के बाद पांच दिन में दे दी जाए। वर्तमान समय में किसानों के लिए सिंचाई के संसाधनों पर सरकार की चल रही योजनाओं पर तत्काल कार्य हो। अधिकारी टीम बनाकर अधिक लाभ दिलाने के लिए समन्वित प्रयास करें। उपाध्यक्ष गजेन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बसहवा नलकूप के सौन्दर्यीकरण में हुए वित्तीय व्यय की लिखित सूचना दें। व...