लातेहार, दिसम्बर 21 -- बेतला प्रतिनिधि । सांप के जहर और पैंगोलिन तस्करी मामले में तस्करों का संगठित नेटवर्क पीटीआर इलाके में खंगाल रही वाइल्डलाइफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो और वन-विभाग की संयुक्त टीम को तस्करी के 6 केजी पैंगोलिन शल्क के साथ दो आरोपियों को रंगेहाथ दबोचने में बहुत बड़ी कामयाबी मिली है।इसकी जानकारी देते टीम में शामिल पीटीआर नॉर्थ के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेशकांत जेना ने बताया कि वाइल्डलाइफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो को गुमला जिला के इलाके में बड़े पैमाने पर पैंगोलिन का तस्करी किए जाने तथा इसमें संलिप्त तस्करों द्वारा ऊंचे दामों के खरीदारों की तलाश किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी।इस इनपुट के आलोक में डब्ल्यूसीसीबी और वन-विभाग की संयुक्त टीम गठित कर तस्करों को दबोचने की रणनीति बनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...